Breaking News

देवास निवासी कुख्यात तस्कर इंदौर से गिरफ्तार…

इंदौर । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी बाखल निवासी अनवर पिता भूरे खा देवास में अवैध गतिविधि और नशे का सरगना बने पुलिस के संरक्षण में लम्बे से फल फूल रहा है। आदतन आरोपीगण ड्रग्स सेवन करने का आदि होकर, स्वयं के नशे के लिए रुपयों की व्यवस्था हेतु शुरू किया अवैद्य मादक पदार्थ लोगो को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला एवं आरोपी अनवर के विरुद्ध इंदौर एवं देवास जिले में हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट,चोरी, जुआ, जान से मारने की धमकी जैसे 02 दर्जन अपराध पहले से पंजीबद्ध है। आरोपीगण के कब्जे से 65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD drugs” , 01 Activa वाहन एवं 02 मोबाइल जप्त कर, उनके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

About chhatrapati

Check Also

देवास में नजूल अन्तर्गत राशि जमा नही करने पर प्रशासन ने कुर्क करने की कार्यवाही की

देवास । देवास नगर तहसीलदार ने बताया कि देवास जिले में राजस्व वसूली अन्तर्गत लगातार …