देवास। लव कुश सुर संगम संस्था द्वारा 15 अगस्त की संध्या पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओपी पाराशर एवं संचालक गंगासिंह सोलंकी,श्रवण कानूनगो,केसी नागर एसके शाह द्वारा भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था के गायक कलाकारों – बेबी क्रिशा शर्मा 5 वर्ष द्वारा उत्कृष्ट गणेश वंदना अगरतला से वर्चुअली सम्मिलित बिंदियादास द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम की बहुत सराहना की गई,साथ ही अनिल नाईक,रामजीतसिंह जयंत रेडेकर,नीरज सेंगर,रानी सोलंकी,जीवनलाल,प्रीति चौधरी,गणेश तंवर,रानी तंवर,राजेंद्र वडनेरे,आशा दुबे, अभिषेक शर्मा,डीके यादव,नीतू श्रीवास्तव,राजिंदरपाल सिंह,संतोष दरकदार,रघुवीर नामदेव तथा केसी नागर द्वारा सभी ने एक से बढ़कर एक देशभक्त के गीत-कविता सुनाकर स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को जोश और उत्साह से भर दिया। इस अवसर पर बिटिया मिनी बिरदी,गणेश तंवर,शक्ति वर्धन निगम,मुस्कान सेम का जन्म दिवस मनाया गया। रानी सोलंकी की एंकरिंग ने समा बांध दिया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता बुद्धसेन पटेल भी उपस्थित थे। अंत में संस्था के सह संचालक रामजीतसिंह द्वारा संगीत प्रेमियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …