Breaking News

कल 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री जारी करेंगे 21वीं किस्त, खाते में आएगी इतनी राशि

देवास । मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी करने की तारीख घोषित हो गई है। इस बार की किस्त 10 फरवरी 2025 को देवास जिले के सोनकच्छ से ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत हर लाभार्थी महिला को ₹1250 की राशि दी जाएगी। इसके अलावा, 26 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए भी अतिरिक्त राशि मिलेगी।
योजना के लाभ और पात्रता:—-
लाड़ली बहना योजना मई 2023 में शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई थी। पहले इसके तहत ₹1000 प्रति माह दिए जाते थे, जिसे अगस्त 2023 में बढ़ाकर ₹1250 कर दिया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाएं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम है और जिनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन, ट्रैक्टर या चार पहिया वाहन नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र हैं।
ऐसे करें अपना नाम और भुगतान स्टेटस चेक:—-
अगर आप देखना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा। यहां “आवेदन और भुगतान स्थिति” ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन नंबर या समग्र आईडी डालें और ओटीपी दर्ज करके “खोजें” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आपके खाते में ट्रांसफर की गई राशि की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

कथा वाचक देविका पटेल को स्थानीय युवकों ने रोका, बोले ब्राह्मण नहीं हो, कथा नहीं सुना सकती, पुलिस ने अब सात युवकों पर किया केस दर्ज

जबलपुर । महिला कथावाचक का उसकी जाति के आधार पर विरोध करने वाले युवकों पर …