देवास । स्वामी विवेकानंद एकरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत एवं आजाद जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग मे किया गया। प्रमुख वक्ता डॉक्टर लता धुपकरिया ने लोकमान्य तिलक के राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान को लेकर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकमान्य तिलक उग्रवादी विचारधारा के विचारक थे, राष्ट्रीय आंदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सामाजिक क्षेत्र में गणेश उत्सव पत्रकारिता के क्षेत्र में केसरी और मराठा समाचार पत्रों का संपादन करके लोगों को स्वराज के लिए जागरूक किया। मंडल जेल में रहकर गीता रहस्य नामक किताब लिखी, आज ऐसे महापुरुषों को हम याद करते हैं ताकि उनके विचारों से हमारे जीवन को हम सही मार्ग पर ले चले।
अध्यक्षीय उद्बोधन डॉक्टर अनारे सर ने दिया और प्रोफेसर यादव ने व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉक्टर ओपी शर्मा ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर निधि नामदेव ने किया और आभार डॉक्टर सीमा सोनी ने माना।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …