Breaking News

प्रदेश व्यापी नाईट कॉम्बिंग गश्त में देवास पुलिस की सख्त कार्यवाही, रात्रि 1 बजे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने थाना बैंक नोट प्रेस का औचक निरीक्षण किया, पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों से कम्बिंग गश्त की जानकारी ली….


देवास । प्रदेश व्यापी नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला देवास सम्पत उपाध्याय,भापुसे के मार्गदर्शन में गुण्डा बदमाशों की आकस्मिक रात्रि चैकिंग,फरार आरोपियों स्थाई वारंटियों की धरपकड हेतु प्रत्येक माह में विशेष कार्यवाही के अंतर्गत थानों के लिए नाईट कॉम्बिंग गश्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री हरनारायण बाथम के निर्देशन में 4 DSP,रक्षित निरीक्षक, 23 थाना प्रभारियों लगभग 500 अधिकारी/ कर्मचारियो के बल के साथ रहे मौजूद । जिले के थानावार टीमो का गठन कर दिनांक 15.06.2024 की रात्रि में जिले के थाना क्षेत्रों में नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान समस्त थानों के द्वारा स्थाई वारंटी विवेचना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी,वारंटों की तामीली,गुण्डा,हिस्ट्रीशीटर एवं जेल रिहाई की चेकिंग कर निम्नलिखित शीर्षों पर विशेष कार्यवाही की जाकर कुल 25 स्थाई वांरटी,105 गिरफ्तार वारंट तामील कराए गए एवं 49 जिलाबदर,04 ईनामी बदमाशों एवं 10 अन्य वांछित अपराधियों को चैक किया गया । इसी क्रम इसी क्रम 34 आबकारी एक्ट के कुल 12 प्रकरण बनाये गये जिसमे कुल अवैध शराब लीटर 157,कुल कीमत 37220 एवं वाहन चैकिंग के दौरान लगभग 200 से अधिक छोटे बडे वाहनों को चैक किया गया । लगभग 70 वाहन चालकों के विरूद्व अमानक नंबर प्लेट एवं बिना नंबर प्लेट,बिना सीट बेल्ट एवं हेलमेट वालों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट एवं शराब पीकर वाहन चलाने के विरूद्व चालानी कार्यवाही कर कुल ₹ 29,200 समन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष मे जमा किया गया ।

About chhatrapati

Check Also

झमाझम बारिश में भी खुब छोड़े शब्दों के बाण,कार्यक्रम था आंचलिक पत्रकार संघ का समामम….

देवास । रिमझिम वर्षा के साथ शुरू हुए आंचलिक पत्रकार संघ के सम्मेलन ने रफ्ता …

error: Content is protected !!