देवास । दिनांक 10.04.24 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास द्वारा निर्देशित किया गया कि शहर मे चल रहे अवैध सट्टेवाजो पर कार्यवाही की जावे जो निर्देश कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा शहर मे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन मे कार्यवाही हेतु टीम लगायी गयी थी जो दिनांक 10.04.2024 को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक यादव व टीम द्वारा मुखबीर की सुचना पर सामुहिक घेराबन्दी कर दबिश दी जाक शुभम पिता राजकुमार सोन उम्र 29 साल नि.बद्रीधाम नगर देवास का अपने घर के छत पर मोबाईल की मदद से आईपीएल क्रिकेट टीम गुजरात टाईटन व राजस्थान रोयल्स के बीच चल रहे मेच पर हार जीत का दाव लगाकर किक्रेट सटटा खाते पकडा गया ।
आरोपी के कब्जे से जप्त सामग्री–
आरोपी के घर मे चटाई पर रखे एक रियल मी कम्पनी का एंड्रोईड मोबाईल जिसकी स्क्रिन खुली हुई होकर उसकी स्किन पर प्रिमियम 444.Com का चार्ट खुला होकर हार जीत का भान प्रदर्षित हो रहा था व दो लावा कम्पनी के की पैड मोबाईल सीम युक्त व दो एयरटेल कम्पनी की सीम कार्ड के पैकेट जिसमे दो एयरटेल कम्पनी की सीम कार्ड व नगदी 50 रुपये थे।
आरोपी ऑनलाईन आईडी बेचकर सट्टा चला रहा था–
आरोपी के पकडे जाने पर उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम शुभम पिता राजकुमार सोन उम्र 29 साल नि. बद्रीधाम नगर देवास का होना बताया। जिसकी तलाश लेते उसके जेब से नगदी 50 रुपये मिले। जिससे हार जीत मे दाव लगा कर सटटा लगाने के संबंध में पुछताछ करने पर उसके व्दारा बताया गया की मेरे व्दारा कस्टमर राजा, शेलु, हेमन्त, अक्षय, बिटटु, फेजान आदी प्रत्येक को 2-2 हजार रुपये में आईडी बेचकर क्रिकेट मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सटटा खिलाया जाता है।
सराहनीय कार्य –
उक्त सराहनीय कार्य मे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीशेष अग्रवाल थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक यादव, उनि राजेश बारेला, उनि रमनदीप हुण्डल, प्रआर 472 सुरेश धाकड, आर 458 लक्की वर्मा थाना औ क्षेत्र, आर गोपाल ठाकुर, वैभव, सुजीत, सुरज थाना कोतवाली देवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।