Breaking News

संजय नगर प्राथमिक विद्यालय में रिश्वतखोर प्रधानाध्यापक को लोकायुक्त टीम ने 5000₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा



देवास । शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में प्रधानाध्यापक को 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथों धरदबोचा । श्रीमती पद्मा बाथम सहायक अध्यापक ने की थी शिकायत। प्रतिमाह 6 हजार रुपये की मांग की जा रही थी शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही,आवेदिका पदमा बाथम, शिक्षिका, शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्राचार्य तिलकराज सेम द्वारा शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जाकर 6000/- रु प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत शिक्षिका द्वारा दिनांक 04.04.2024 को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की गई, रिश्वत की पुष्टि हेतु शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर 5000/- लेने पर सहमत हो गया व वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाया, प्रधानाध्यापक तिलकराज सेन को आज दिनांक को शिक्षिका बाथम से 5000/- रु लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास में लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही की।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!