Breaking News

दीपावली मिलन समारोह मनाया गया…

देवास। लव कुश सुर संगम संस्था देवास के गायक कलाकारों द्वारा सबसे बड़े धार्मिक त्यौहार दीपावली के उपलक्ष्य में शानदार और सुरीले गीतों की प्रस्तुतियों के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाया गया।
संस्था के संचालक अनिल नाईक,सहसंचालक रामजीत सिंह,सिंगर जयंत रेडेकर,जीवनलाल,रानी सोलंकी, प्रीति चौधरी,आशा दुबे,दिलीप तिलक,हरीरामसिंह राजपूत,नीरज सेंगर,डीके यादव मोहन शर्मा हेमंत चाकणकर,सुनील पुराणिक,राजेंद्रपालसिंह वीरदी,मेहमूद सर,संतोष भोसले की शानदार प्रस्तुतियां सुनकर सभी को दीपावली मिलन का आनंद आ गया । इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संस्था के संचालक आदरणीय श्री गंगा सिंह सोलंकी द्वारा समस्त कलाकारों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया। लव कुश परिवार के सदस्य श्री हरीरामसिंह राजपूत मोहन शर्मा एवं आशा दुबे का जन्मदिन पुष्पमाला पहनाकर,केक काटकर मनाया गया। शानदार गीतों एवं दीपावली मिलन के मौके पर की गई प्रीति चौधरी की उत्कृष्ट एंकरिंग ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । आभार संस्था सह संचालक रामजीत सिंह ने माना। स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About chhatrapati

Check Also

2025 तक हर घर को पीने का पानी, हर घर पर पक्की छत देने का लक्ष्य पूरा करेंगे…. पं. आशीष शर्मा

कन्नौद (दीपक धूत)। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चलाई जा रही प्रदेश …