Breaking News

सीढी मार्ग से लेकर रपट मार्ग एवं सम्पूर्ण टेकरी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अस्थाई दुकानो एवं पार्किंग के अतिक्रमण को हटाया

देवास। नवरात्री के 9 दिन नौ देवियों की उपासना के साथ मां चामुंडा मां तुलजा भवानी के दर्शन के लिए बाहर एवं शहर से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधाओं हेतु सुचारू रूप से सभी व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ऋषभ गुप्ता एसपी संपत उपाध्याय, एडिशनल एसपी जयवीरसिहं भदौरिया, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा एवं सभी पदाधिकारी के साथ माता टेकरी के सीढी मार्ग एवं रपट मार्ग का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जो रास्ते में अस्थाई दुकानें बाधक बन रही थी एवं पार्किंग स्थलों पर उनके आसपास के अतिक्रमणों को तत्काल हटवाया गया तथा पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही टेकरी पर किये जा रहे साफ सफाई कार्यो तथा स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी संबंधित अधिकारियो ली गई साथ ही दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कोई असुविधा न हो इस हेतु प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सीईओ हिमांशु प्रजापति, सीएसपी दिशेष अग्रवाल, ट्राफीक टीआई पवन बागडी, निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, तौफीक खान, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया प्रतिक शर्मा, अबरार पठान आदि साथ रहे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!