खातेगांव।भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को कांग्रेस ने खातेगांव से टिकट दिया है जिसका स्थानिय कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा हैं। आज दीपक जोशी के खातेगांव पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जोशी के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए एवं दीपक जोशी मुर्दाबाद के नारे लगाए, दीपक जोशी के गनमैन के साथ भी झूमाझटकी करके कांच फोड़े गए दीपक जोशी वापस जाओ दीपक जोशी नहीं चलेगा ऐसे नारे लगाकर जोशी का विरोध किया।
