Breaking News

निगम द्वारा चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान, निगम कार्यालय में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई, महिला अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा मेंहदी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश


देवास। स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत होने वाले चुनाव मे अधिक से अधिक मतदाताओ को अपने मताधिकार का उपयोग किये जाने हेतु निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे मंगलवार 17 अक्टुबर को निगम कार्यालय मे उपायुक्त लता अग्रवाल एवं देवबाला पिपलोनिया के साथ निगम अधिकारियो व कर्मचारियो को मतदाता की शपथ दिलाई गई। शपथ मे ” हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें” की शपथ दिलाई गई। इसी अन्तर्गत निगम कार्यालय मे मतदाता जागरूकता अन्तर्गत ही निगम महिला अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा हाथों मे मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, उपयंत्री दिलीप मालवीया, विकास शर्मा, निर्मल कुशवाह, हेमराज सांगते, सतीष मेवाती, अजीमुद्दीन शेख, अविनाश देशपाण्डे, आनंद दुबे, शेरसिह गोहिल, सादिक शेख, ताराचंद चौधरी, सुनिल जोशी, नारायण श्रीवास, वसीम शेख, वाजिद शेख, हेमन्त कामले, धर्मेन्द्र वर्मा, अखिलेश यादव, अनिता ठाकुर, ललीता चौहान, कमला बांगर, सविता गोठानी, वहीदा शेख, संतोष ठाकुर, दिपीका मजूमदार, अफ्शा शेख, संध्या, कला सुर्यवंशी, फिरदोश मंसूरी, बबीता चौहान आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!