देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर शहर के प्रमुख स्थानो, चौराहो व अन्य प्रमुख जगहो पर मतदाताओ को मतदान के प्रति जगरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूक स्लोगनों के फ्लेक्स लगाये जा रहे है। जिसमे मतदाताओ को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन मे मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक किये जाने वाले स्लोगनो मे निर्भय होकर करें मतदान, लोक तंत्र की इसी मे शान, लोकतंत्र ओर मजबूत बनेगा तब, हर वोटर वोट करेगा जब, आओ मिलकर अलख जगायें, शत प्रतिशत मतदान करायें, व अन्य स्लोगनो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
