देवास । आज पुलिस अधीक्षक को 17 दिनों से लापता नाबालिग किशोरी दीपिका पिता राकेश धाकड़ जाति बलाई निवासी नौसराबाद कॉलोनी देवास को बहला फुसलाकर घर से बुलाया और अगवाह कर लिया हैं। जिसे सिविल लाइन थाना पुलिस आजतक ढूँढने में नाकाम रही है। जिनकी लापरवाही के चलते मासूम बालिका के पिता राकेश धाकड़ ने 9-9-23 को फांसी से मौत हो गई। तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे और उनकी माँ के सिर का साया उठ जाने से हस्ते खेलते परिवार की खुशियां लुट गई है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। जिसमें यदि पुलिस बालिका को ढूँढने में नाकाम है तो,अगला आवेदन भोपाल पहुँचकर मुख्यमंत्री जी को दिया जाएगा। और वहीं तबतक भूख हड़ताल पर रहेंगे जब तक हमारी बेटी न मिल जाए। आप सभी से निवेदन है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु आप सभी आज इस बेटी को भी आपकी बेटी समझकर इसे जल्दी ढूँढने हेतु अपना समर्थन दे। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी देवास पुलिस जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बालिका का भी पता नही लगा पाया था और अब नाबालिग लड़की को नही खोज पा रही है लेकिन इसके पूर्व में थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के एक व्यापारी की बिल्ली को थोड़े से समय में ही खोज लिया था लेकिन एक गरीब बेसहारा परिवार की नाबालिग लड़की को क्यों अभी तक नही खोज पायी है देवास पुलिस या फिर अन्य कोई दबाव है क्योंकि 14 वर्षीय बच्ची को कोई भी आसानी से बहलाफुसला कर ले जा सकता है।और आज आधुनिक युग मे टेक्नोलॉजी के प्रयोग से पुलिस चाहे तो जल्द से जल्द इस घटना को सुलझा सकती है लेकिन क्या देवास पुलिस इस गरीब परिवार को न्याय दिला सकती है क्योंकि इस परिवार में बिना माँ बाप के कोई भी क्यों मदद करेगा उम्मीद की जानी चाहिए कि देवास पुलिस मानवीय आधार पर इस प्रकरण को जल्दी ही सुलझा लेगी ओर बेसहारा परिवार को न्याय दिलायेगी।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …