Breaking News

गोरक्षा धाम में ब्रम्हाकुमारी बहनों व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति द्वारा किए गए पौधारोपण

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर द्वारा मेंढकी रोड़ स्थित गोविंद गोरक्षा धाम में ब्रम्हाकुमारी बहनों एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति द्वारा जिले की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। जिसमे जिसमें बेलपत्र,शमी सहित विभिन्न फलदार पौधों का रोपण बड़े स्तर पर किया गया। गौशाला में गायों को चारा व हरी घास व फल खिलाए गए। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अगर हमें शुद्ध हवा चाहिए तो प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि एक वृक्ष जरूर अपने घर लगाएं। जितने ज्यादा वृक्ष होंगे उतनी ज्यादा हमें शुद्ध वायु मिलेगी। वायु को प्रदूषित होने से बचाने के लिए एकमात्र उपाय बड़े पैमाने पर पौधारोपण ही है। पौधारोपण के बाद उसकी सुरक्षा के लिए देखभाल नियमित करें। इसके अलावा अगर कहीं हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हो तो पेड़ों को काटने से बचाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने आगे कहा कि गौ माता एक ऐसी सुरभि है जिसमें सर्वत्र समाया हुआ है। जिसमें साक्षात लक्ष्मी का वास होता है गौ माता की सेवा अवश्य करें। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति के संरक्षक दिलीप अग्रवाल,अध्यक्ष पदमसिंह पवार,उपाध्यक्ष रुकमणी परमार,सचिव घनश्याम मोदी, अंकितासिंह,अपुलश्री बहन,मनीषा बहन,हेमा बहन,ज्योति बहन,गिरजा बहन,कोमल बहन,विवेक भाई,अफजल भाई,बद्री भाई आदि उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!