देवास । सायबर अपराध सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा एनजीओ जो फिल्ड में लगातार काम कर रहे है। उनका प्रशिक्षण कन्ट्रोल रूम देवास में अयोजित किया गया,जिसमें वर्तमान में सायबर क्राईम के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें फर्जी कॉल एवं बच्चों के ऑनलाइन गेम के संबंध में विस्तार से बताया गया, साथ ही सायबर क्राईम से बचने के लिए क्या क्या सावधानी रखना है। से अवगत कराया गया जो कार्यशाला में उपस्थिति थे लगतार फिल्ड में रहते है जिनका आम जनता से प्रतिदिन सम्र्पक होता है जनता को सायबर क्राईम से बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया यहा यह उल्लेखनिय है। कि प्रशिक्षत टीम द्वारा प्रतिदिन सायबर क्राईम से संबंधीत अपराध का निराकरण करती है। उनके द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संपत उपाध्याय द्वारा वर्तमान में चल रहे सायबर क्राईम जिसमें Facebook, Instagram, Twitter, whatsapp एवं ऑनलाइन फ्राड से बचाव के बारे मे जानकारी दी गई देवास पुलिस का अभियान है कि कोई भी व्यक्ति समाज का सायबर क्राईम का शिकार ना बने।
उक्त कार्याशाला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत सिह चावला, उप पुलिस अधीक्षक श्री किरण कुमार शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्री पवन सिंघल, सायबर सेल शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान द्वारा भी सायबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …