खातेगांव (अनिल उपाध्याय)। 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के अवसर पर खातेगांव जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटनानी में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया। राजस्थान से लाई गई 6 फीट की इस प्रतिमा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में समाजजन पटरानी पहुंचे।
खातेगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मेराव धनवारे ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पूजा अर्चना की व माल्यार्पण किया। तत्पश्चात धनवारे नेआरती की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन की मौजूदगी मे बाबा साहेब की प्रतिमा के अनावरण कियागया।बाबा साहेब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए धनवारे ने कहा कि बाबा साहेब के बताए गए रास्तों पर चलकर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान हमेशा देते रहना है । उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें,इस अवसर पर गोपाल बड़ोदिया,महेश धनवारे समिति अध्यक्ष, अनिल बड़ोदिया जनपद सदस्य जयराम धनबारे,रामेश्वर हरियाले,संतोष धनबारे,रामदीन धनबारे,संतोष काकोडिया जिला पंचायत सदस्य,त्रिलोक उइके जनपद सदस्य,हरिसिंह राठौड़ जनपद सदस्य,सुभाष सरपंच निमारदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …