Breaking News

बागली मे बेखौ़फ सट्टा-जुआ संचालन हो रहा है? पुलिस की ग्रीन सिग्नल से चल रहा है बागली में जुआ सट्टा का अवैध व्यापार ?


देवास/बागली । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश मे अवैध कारोबारियों और माफियाओं पर अंकुश लगाने के लगातार निर्देशों के बावजूद अवैध कारोबार संचालित होते रहें तब जिम्मेदारों के कर्तव्यपालन की कार्रवाई को औपचारिक ही माना जा सकता है । पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों पर अंकुश और निरंतर कार्रवाई का प्रचार केवल प्रचार तक ही सीमित है । देवास के बागली में सट्टा-जुआ बड़े पैमाने पर संचालन हो रहा है,मादकपदार्थों का कारोबार कीर्तिमान बना रहा है । पुलिस जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने में तो पूरी तरह कामयाब नही हुई है जुआ और सट्टा बागली मे तीन खाईवाल चला रहे हैं भरपूर सहयोग करते हैं कानून के पहरेदारो का । पुलिस की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल?
पुलिस की कथित सांठगांठ से जारी बताया जा रहा है बागली में सट्टा जुआ,सूत्रों पर विश्वास किया जाए तो आर्थिक और राजनीतिक डबल सुरक्षा कवच शक्तिशाली है जिसे भेदना वर्दी के लिए संभव नहीं है । मुख्यमंत्री के आदेश और निर्देश औपचारिक रहेंगे तो अवैध कारोबारियों की सक्रियता पर कोई असर नहीं होने वाला । बागली मे सट्टा-जुआ पुलिस सांठगांठ से ही संचालित किया जा रहा है ।नागरिकों की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होती सटोरियों से धमकी मिलती है । बागली मे बड़े स्तर पर सट्टा-जुआ संचलन सहित नशे का कारोबार भी जारी है । पुलिस नशा विरोधी और अंकुश मुहीम के नामा पर औपचारिकता ही पूरी कर रही है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!