Breaking News

कलेक्टर के आह्वान पर शिक्षक व समाजसेवी दिल खोलकर स्कूलों में दे रहे है एलईडी टीवी

बागली (सुनील योगी)। कलेक्टर की स्मार्ट सोंच ने विद्यालयों को बना दिया है स्मार्ट, विगत दिनों वीडियो जारी कर मौखिक रूप से देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं के लिए स्मार्ट टीवी दान करने की अपील की गई थी नतीजा सार्थक रहा,स्मार्टशाला बनाने हेतु जन प्रतिनिधि तो आगे नहीं आए लेकिन शिक्षक परिवार हर स्थान पर आगे आया,उदयनगर क्षेत्र की सामाजिक संस्था सीतावन के प्रयासों से,एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने अपने परिवारजनों की स्मृति में 32 इंच का led स्मार्ट TV दान में देने को आगे आये है। कुछ शालाओं में पालक भी अपना सहयोग दे रहे है,क्षेत्र की सामाजिक संस्था सीतावन उत्थान सेवा समिति ने इस कार्य को पुनीत कार्य बताया है।
निम्न दानदाताओं ने अपनी स्वेच्छा से LED दान में दी है।
स्मार्ट सूचि देने वाले दानदाताओं के नाम
1 चौकसे परिवार प्रा वि बोरखेड़ी में
2 डॉ सिकंदर पठान शामावि कनाड
3 बाबूखा पठान प्रा वि सीतापुरी
4 दिनेश जायसवाल प्रावि बड़छापडा
5 मोहन राठौर,फूलसिंह रांधे ने प्राविरेलियापूरा
6 राकेश मालवीय ने प्राविभड़क
7 गुलसिंह मंडलोई एवं ध्यानसिंह भार्गव,प्रावि सालीपुरा
8 लालसिंह डुडवे cmo
9 पप्पू रावत आगरा
10 लखन परमार झड़का पुरा
आदि द्वारा प्रा सेमली में LED,TV दिया गया।
एवं 8 पालक भी जिन्होंने अपनी शालाओं में अनेक पालक ऐसे भी निकलकर आये है,जिन्होंने आर्थिक सहयोग दिया है। उसी प्रकार बागली में भी संकुल प्रभारी वासुदेव जोशी की अपील पर शिक्षकों ने तथा अन्य संभ्रांत नागरिकों ने स्मार्ट टीवी दान करने में सहयोग दिया बुधवार को जिलाधीश ऋषभ गुप्ता ने बागली मुख्यालय जनपद सभागृह में दानदाताओं का स्वागत किया।वही बागली में राजा राघवेंद्रसिंह ओम महाशक्ति ग्रुप के संयोजक विपिन शिवहरे डॉ.जोसेफ सेवानिवृत्त शिक्षक हबीब पठान,कृषक जगदीश गुप्ता,तहसीलदार विवेक सोंनगरे, आदि द्वारा यह स्मार्ट टीवी स्कूली संस्थाओं के लिए दान दी गई। बुधवार को जिलाधीश ऋषभ गुप्ता बागली जनपद मुख्यालय आए उन्होंने दानदाताओं का अभिनंदन पुष्पहार से करते हुए आभार व्यक्त किया। संकुल प्रभारी वासुदेव जोशी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में 56 स्कूल है। धीरे-धीरे सभी स्कूलों में व्यवस्था हो जाएगी यहां भी जनप्रतिनिधि से आगे सामान्य जन आगे आकर दान दे रहे हैं।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!