बागली/पिपरी (सुनील योगी)। नर्मदा परिक्रमा पर निकले युवा शन्त श्री विभुजी महाराज द्वारा अपने पूरे जीवन कॉल मे 51108 महादेव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना का संकल्प लिया है। युवा संत विभु जी महाराज नर्मदा परिक्रमा पर आज 53 वे दिवस अवसर पर सीता वन क्षेत्र पिपरी में पहुंचे उक्त पावन स्थान पर अपने जीवन संकल्प का 1350 वा शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सातमात्रा स्थान पर करते हुए 1351 वी शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा इसी दौरान की गई और स्थापित उक्त महादेव का नाम महादेव नर्मदेश्वर, रखा गया इस अवसर पर ग्राम पिपरी से जुड़े श्रद्धालु चंद्रप्रकाश जैन सतीश अग्रवाल ,गणेश शेन सागर भाइ,राजेन्द्र शेखावत गंगाराम डाबर एवम सीतावन समिति के गोविंन्द चौहान आदि उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके इस संकल्प में श्रद्धालु भी पूरा पूरा सहयोग कर रहे हैं। युवा संत विभु जी महाराज अपना संकल्प पूरा करते हैं तो 51108 स्वयंभू नर्मदा से निकले महादेव आने वाले समय में बड़े मंदिरों में तब्दील हो जाएंगे आने वाली पीढ़ी इन शिवालयों में जाकर शिव आराधना कर सकेगी। बागली वाग्ययोग के प्रमुख आचार्य कनिष्क द्विवेदी ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि। अभी तक इतिहास में मुग़ल बादशाहों को मंदिर तोड़ते हुए मूर्तियां ध्वस्त करते हुए सुना था लेकिन सनातन परंपरा से जुड़े संत विभु जी महाराज का यह संकल्प अनुकरणीय है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …