https://youtu.be/rfSXh3wesNo
चिडावद(नन्नु पटेल) । एबी रोड़ चिड़ावद और टोंककलां के बीच पुल पर आज तड़के एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गया। जिसमें भीषण आग लग गई। ट्रक का आगे का हिस्सा पुरी तरह डैमेज हो गया जिसमें ट्रक ड्रायवर व क्लीनर बुरी तरह से फॅस गए थे। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन ट्रक के कैबिन में ड्रायवर व क्लीनर फॅसे रहे। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलवाकर एसडीआरएफ टीम को बुलाया और रैस्क्यू शुरु किया गया उसके बाद करीब 6 घंटे के मशक्कत के बाद ट्रक के ड्रायवर व क्लीनर को गैस कटर से कैबिन काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक जेएच 02 बीजे &10& झारखंड से इंदौर टीन शेड़ के चद्दर लेकर जा रहा था तभी मक्सी रोड़ पर चिड़ावद व टोंककलां के बीच पुल पर आज अलसुबह वह डिवाईडर से अनियंत्रित होकर टकरा गया। जिसमें भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दकमल वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया। दमकल के आने के पहले क्षेत्र के ग्रामीणों ने आग की लपटो को बढऩे नहीं दिया। आग के दौरान भी ट्रक ड्रायवर व क्लीनर ट्रक के कैबिन में फॅसे रहे। जिन्हें निकालने के लिए पुलिस व स्थानीय आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किए लेकिन वह बुरी तरह से फॅस गए थे। आग बुझने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रैस्क्यू शुरु किया। एक के बाद एक ड्रायवर व क्लीनर को कैबिन काटकर निकाला गया। दोनों को एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल देवास पहुंचाया गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा हादसे की सूचना जैसे ही टोंककलां चौकी पुलिस को पहुंची उसके बाद पुलिस ने मौर्चा संभालते हुए दमकल वाहन को सूचित किया और देवास नगर निगम से समय पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इसके पहले ग्रामीणों ने आग को काबू करने का प्रयास कृषि संसाधनों से भी किया। अगर कुछ समय और लग जाता को कैबिन में फॅसे ट्रक के ड्रायवर व क्लीनर दोनों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …