Breaking News

पांदाजागीर के तीन भाई बहन का एक साथ हुआ सरकारी नौकरी में चयन, तीनों ने अपने किसान परिवार का नाम रोशन किया

टोंकखुर्द (दुर्गेश सिसोदिया)। जहा एक ओर मध्यप्रदेश में युवा सरकारी नौकरी की भाग दौड़ में अपने सालो खराब करके वापस गांव लोट जाते है वहीं इन तीनो भाई बहन ने एक मिशाल पेश की है।
प्रवीण मदवतिया,पुष्पा मदवतिया,निकिता मदवतिया एक छोटे से गांव के गरीब परिवार में पैदा हुए प्राथमिक शिक्षा गांव में ही पूरी करके उसके बाद देवास में पढ़ाई करने आ गए, पिता खेतीबाड़ी करते और बच्चो की पढ़ाई का खर्चा उठाते, वहीं बच्चे भी ये जानते थे की पिताजी के पास ज्यादा पैसा नहीं है इसलिए तीनों ने ही शासकीय स्कूल व कॉलेज से अपनी पढ़ाई की,साथ ही शासकीय नोकरियों की तैयारी भी की।लगातार प्रयास करने के बाद और कड़ी मेहनत के बाद वर्ष 2022 के अंत में तीनों को सफलता मिली। प्रवीण ओर पुष्पा का मध्यप्रदेश पुलिस में तो निकिता का स्वास्थ विभाग में चयन हूआ। जब तीनों का चयन हूआ तो परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई।

अगल अलग जिले में हे तीनों की तैनाती

प्रवीण मदवतिया राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है साथ ही अपनी उच्च शिक्षा केमेस्ट्री से पूर्ण करने वाले है,जहां एक और ग्रामीण परिवेश के बच्चे कला संकाय लेकर सरल विषयो का चयन करते है वही प्रवीण ने विज्ञान और केमेस्ट्री का चयन किया।
निकिता स्वास्थ विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आगर मालवा जिला मुख्यालय पर अपनी सेवाएं दे रहीं है। निकिता ने हॉस्टल में रहकर कम संसाधनों के साथ विज्ञान विषय से अपनी हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई पूरी की ओर नर्सिंग की ट्रेनिंग रतलाम ली। सुरुवात से ही पढ़ाई में अव्वल निकिता ने सर्वप्रथम पोस्टिंग लेकर परिवार का नाम बढ़ाया।
स्वच्छ शहर इंदौर में पोस्टेड है पुष्पा मदवतिया,देवास हॉस्टल में पढ़ाई करके कला विषय में पढ़ाई के साथ साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करती रही,बीच में शादी हो गई जिससे भी मनोबल ना टूटा, शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी कड़ी मेहनत के बाद मध्यप्रदेश पुलिस में वर्ष अंत में पदस्थ होकर अपने माता पिता और परिवार का नाम रोशन किया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!