Breaking News

ओजस क्लब ने मनाई सावित्रीबाई फुले की जयंती

देवास । शासकीय माध्यमिक विद्यालय आवास नगर देवास में ओजस क्लब के अंतर्गत सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के ही शिक्षक राजेशसिंह चावड़ा ने की कार्यक्रम का संचालन शासकीय शिक्षा महा विद्यालय के छात्र अध्यापक अजय डोंगरे ने की महाविद्यालय की छात्र अध्यापक श्रीमती बसंती मंडलोई ने सावित्रीबाई फुले का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की ही छात्र अध्यापिका श्रीमती कर्मा परमार ने बताया कि सावित्रीबाई फुले पहली महिला शिक्षिका थी जिन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया और कई स्कूल बालिकाओं के लिए खुलवाएं श्रीमती गायत्री पाटीदार ने बालिका शिक्षा किस प्रकार से हो और बालिकाएं किस प्रकार समाज उत्थान में अपना योगदान देती आई है और दे रही है इस बारे में बताया श्रीमती  निर्मला पलासिया मैडम ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान बालिकाओं का किस प्रकार ध्यान रखती है और उन्हें मुख्यधारा से किस प्रकार जोड़ती है महाविद्यालय के शिक्षक श्री मनीष बिलालिया जी ने बताया कि वह किस प्रकार अपने विद्यालय में पिछड़े समाज से आने वाली बालिकाओं की शिक्षा बढ़ाने के लिए वे गांव-गांव में संपर्क करते हैं और यथासंभव सहायता करते हैं और समाज जनों को बताते हैं कि बाल विवाह अभी उचित नहीं है बालिकाओं को शिक्षित करना है उन्होंने अपनी समाज की कल कहीं बालिकाओं को कॉलेज तक पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है और सभी प्रकार की सहायता प्रदान की है अंत में कार्यक्रम का आभार संस्थाएं की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमति शबाना खान ने किया। इस दौरान संस्था प्रमुख संदीप बघेल और महाविद्यालय के अन्य छात्र अध्यापक उपस्थित रहे। विद्यालय की बालिकाओं को शपथ दिलाई कि वह भी ज्योतिबा फूले के आदर्शों को ग्रहण करेंगे और समाज उत्थान में अपना योगदान देंगी

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!