बागली । आदर्श माध्यमिक विद्यालय छतरपुरा में यातायात नियम संबंध में लघु कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागली नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती आरती विपिन शिवहरे,विशेष अतिथि के रूप में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश सचिव सुनील योगी छतरपुरा सरपंच जवाहर पाटीदार,बागली नगर परिषद पार्षद आरवा जुजर बोहरा,संस्था प्रभारी सुनील पाटीदार,शिक्षक हेमेंद्र शिवहरे,सत्यनारायण भाटी,उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में आरती विपिन शिवहरे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के जो भी नियम बनाए हैं। वह हमारी सुरक्षा के लिए है । उनका पालन करना जरूरी है। इसी श्रंखला में सरपंच निर्मला जवाहर पाटीदार ने कहा कि रेड सिगनल रुकने के लिए एवं ग्रीन सिग्नल चलने के लिए रहता है। इसका जीवन में भी पालन होना चाहिए रेड सिग्नल मतलब खतरा जहां भी हमें खतरा महसूस हो संभल जाना चाहिए और सुरक्षित समय देखकर हर काम में आगे बढ़ना जरूरी है। भूमिका प्रस्तावना उद्बोधन में प्रेस क्लब प्रदेश सचिव सुनील योगी ने बच्चों से उनके दुर्घटना अनुभव पूछे और उनका उपचार भी उन्हीं से पूछा सभी ने कहा सतर्कता रखते तो दुर्घटना नहीं घटती इसी दौरान स्कूली छात्र एवं छात्रा ज्योति, 6टी नंदनी 6टी सेवंती6टी, किरण 7वी दीपिका8वी गोरी 8वी सलोनी8वी श्रद्धा 7वी आरती 8वी रश्मि 7वी अंतिम बाला 7वी आदि ने यातायात के संबंध में छोटे-छोटे स्लोगन बोल कर बताया और पालन करने का संकल्प लिया विशेष अतिथि पार्षद आरवा जुजर बोहरा ने कहा की पैदल यात्रा करना भी यातायात में आता है। हमें कहीं भी जाते समय दाएं बाएं देखकर और सामने देखकर आगे बढ़ना चाहिए । विशेषकर वाहन से भरी सड़कों पर संभल कर चलेंगे तो दुर्घटना नहीं घटेगी । कार्यक्रम में शिक्षक हेमेंद्र शिवहरे ने आभार व्यक्त करते हुए हेलमेट का आसान बताते हुए कहा कि उनकी जान हेलमेट की वजह से बची है । शिक्षक सतनारायण भाटी ने इसी अवसर पर यातायात नियम पालन करने की शपथ बच्चों को दिलवाई। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रभारी सुनील पाटीदार ने करते हुए कहा कि आने वाले समय में स्कूल परिसर में यातायात सूचक स्लोगन भी लिखे जाएंगे ताकि बच्चे हमेशा आते जाते स्लोगन देखकर यातायात नियम को याद रखें।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …