बागली (सुनील योगी)। नगर का एकमात्र कन्या हाईस्कूल यहां पर दूरस्थ अंचलों से छात्राएं अध्यापन कार्य कर रही है। अध्यापन कार्य संपन्न कराने वाले शिक्षकों ने शासन के निर्देशानुसार आगामी परीक्षा की तैयारी के चलते निदानात्मक कक्षाएं आरंभ कर दी है। एवं प्रत्येक विषय के शिक्षक शिक्षिकाएं विषयवार समस्या हल होने तक बच्चों को सिखा रहे हैं। निर्धारित शाला समय से पूर्व दसवीं बोर्ड की तैयारी हेतु कक्षाएं संचालित हो रही है। उक्त स्कूल में गणित अंग्रेजी हिंदी सामाजिक विज्ञान संस्कृत सभी विषय में बच्चों को व्यवहारिक एवं उचित शिक्षा प्रदान करने के पीछे उद्देश्य की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे। संस्था प्रभारी वासुदेव जोशी ने बताया कि हमें विश्वास है 90% से अधिक सफलता प्राप्त हो जाएगी। छात्राएं भी इस बात को ध्यान में रखते हुए हर प्रश्न जो अनसुलझा हो उसे सुलझाने में हमारी मदद बेझिझक ले रहे हैं।
उच्च स्तरीय शिक्षकों का मार्गदर्शन
बागली कन्या हाई स्कूल में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों का विगत वर्ष बेहतर प्रदर्शन रहा इस बार भी सभी विषय वार शिक्षक शत-प्रतिशत लक्ष्य को लेकर तैयारी करवा रहे हैं।
हिंदी शिक्षिका निशा योगी
वासुदेव जोशी संस्कृत
अंग्रेजी सरोज जोहरी
विज्ञान
अतिथि शिक्षक स्वाति परमार
महेश गोस्वामी गणित
सामाजिक विज्ञान लता वर्मा
*संस्था प्रभारी एवं संकुल प्रभारी वासुदेव जोशी द्वारा ऑनलाइन संकुल से जुड़ी संस्थाओं का निरीक्षण भी लगातार किया जाता है ताकि संकुल में परीक्षा परिणाम बेहतर रहे और शिक्षा का स्तर ऊंचा रहे*
वर्तमान में सभी शिक्षकों का लक्ष्य शत-प्रतिशत की ओर केंद्रित है।