Breaking News

(खबर का असर)….छत्रपति टाइम्स में प्रकाशित खबर प्रकाशित होते ही कन्या आश्रम में रखा रात्रि चौकीदार


बागली (सुनिल योगी)। रविवार को प्रकाशित समाचार के माध्यम से पुंजापुरा प्राथमिक कन्या आश्रम में महिला चौकीदार की उपस्थिति रात्रि में नहीं होने की खबर का प्रकाशन छत्रपति टाइम्स ने प्रमुखता से किया गया। उक्त खबर में नोडल अधिकारी महेश आस्के से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता जहां पर 50 से 60 सीट बच्चों की है वहां पर शासन द्वारा तीन चौकीदारों की नियुक्ति की जाती है जिसमें भोजन बनाना भी शामिल है। विशेषकर कन्या आश्रम पर रात्रि में हॉस्टल अधीक्षक के अलावा महिला चौकीदार का उपस्थित रहना जरूरी है। उन्होंने छत्रपति टाइम्स में प्रकाशित समाचार के प्रभाव में तत्काल महिला चौकीदार की व्यवस्था कर उसकी ड्यूटी रात्रि के समय हॉस्टल में लगाई ।अब आश्रम में रात्रि में महिला चौकीदार भी रहने लगी है। व्यवस्था है सुधर जाने पर पालक परिवार में खुशी है हॉस्टल अधीक्षक भागवती गंगराड़े ने बताया कि रात्रिकालीन महिला चौकीदार की व्यवस्था होना हमारे लिए सुविधाजनक है।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!