Breaking News

ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन दुर्घटना का समाचार नहीं मिलता हो इसे रोकना आवश्यक है….योगी

बागली(सुनील योगी)। बालक उत्कृष्ट छात्रावास एवं बालक छात्रावास के छात्रों को यातायात संबंध में जानकारी दी गई स्थानीय छात्रावास परिसर में आयोजित गरिमामई कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित अतिथियों द्वारा यह महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र मालवी विशेष अतिथि पूर्व सरपंच गोपाल झाला बीमा अभिकर्ता ठाकुर लाल वर्मा उपस्थित रहे। एवं वक्ता के रूप में प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के प्रदेश सचिव सुनील योगी उपस्थित रहे इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रावास में स्थित छात्रों को यातायात के नियम बताएं मुख्य वक्ता प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश सचिव सुनील योगी ने बताया कि प्रतिदिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से हम तक दुर्घटना की जानकारी मिल रही है इसके पीछे प्रमुख कारण है लापरवाही पूर्वक वाहनों का संचालन। इन दुर्घटनाओं में हमेशा छोटे वाहन चालक या राहगीर नागरिकों का शारीरिक नुकसान अधिक होता है। इन सब के पीछे जल्दबाजी या लापरवाही सामने आती है। सड़क पर चलते समय सामने से आ रहे बड़े वाहन को हमेशा यमराज की तरह देखो और विचार करो यमराज से हमें कैसे बचना है। हर वक्त सड़क के भीड़भाड़ भरे ट्रैफिक में सचेत अवस्था में रहकर बचने और बचाने का ख्याल मन में रहना चाहिए ग्रामीण क्षेत्रों में अंध गति सबसे ज्यादा नुकसानदायक है । सड़कों पर दुर्घटना के कई कारण है। जिसमें बड़े वाहन चालक हमेशा यह कहते नजर आते हैं वह किसी को बचाने में किसी को दुर्घटनाग्रस्त कर देते हैं चाहे सड़क पर मवेशी आ जाए या बड़े गड्ढे हो या छोटे वाहन हो साइकिल सवार हो बुजुर्गों उन्हें बचाने के चक्कर में दूसरों की जान पर बनाती है इन सब के पीछे सबसे बड़ा बचाओ यही है कि वाहन नियंत्रण में होना चाहिए। इसी अवसर पर बीमा संबंधी जानकारी बीमा अभिकर्ता ठाकुर वर्मा ने देते हुए बताया कि जिस वाहन का उपयोग करें उस वाहन का बीमा होना चाहिए वही पूर्व सरपंच गोपाल झाला ने बताया कि अधिक तेजी से चलाने में और सामान्य गति में चलाने में कोई विशेष अंतर नहीं आता है। इसलिए वाहन चलाते समय गति का विशेष ध्यान रखें मुख्य अतिथि लखवाडा सरपंच रामचंद्र मालवी ने बताया कि हम तेज गति से वाहन चलाते हैं। ऐसे में दुर्घटनाग्रस्त होकर हमारे शरीर का कोई अंग खराब हो जाता है । या बेजान हो जाता है तो उसका कोई इलाज नहीं रहता गाड़ी टूट जाती है । तो उसके पार्ट्स मिल जाते हैं। इसलिए गाड़ी चलाते समय गति पर नियंत्रण होना जरूरी है और ट्रैफिक नियमों का पालन भी बहुत जरूरी है । कार्यक्रम में छात्रावास प्रभारी महेश चंद्र आस्के बालक छात्रावास हॉस्टल प्रभारी देवनारायण मालवी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में बच्चों को यातायात पालन करने की शपथ दिलाई गई।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!