देवास/भौरांसा (अंकित मालवीय)। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही की गई । जिसमें वृत्त सोनकच्छ में ग्राम भौंरासा कंजर नाका स्थित कंजर डेरे में अल सुबह दबिश दी गई जिसमें कई चलित भट्टियां पाई गई तथा ड्रमों से महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 5300 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया,जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 274000 रूपये है।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई,डीपीसिंह,निधि शर्मा,दिनेश भार मुख्यआरक्षक विष्णु प्रसाद कालोसिया,दिपक धुरिया आबकारी आरक्षक गोविन्द बड़ावदिया,नितिनसोनी,राजेश जोशी,दिपकटटवाडे,भगवानदास एवं नगर सैनिक स्टाफ सम्मिलित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …