देवास । 16 अक्टू रविवार को संस्था हेल्पिंग हैंडस द्वारा शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली पूर्व हर घर से पुराने कपड़े एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाए गए। संस्था अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय ने बताया कि देवास के मीठातालाब के आगे स्थित झुग्गीबस्ती एवं गुलशन गार्डेन के पास स्थित बस्ती में संस्था ने महिलाओं,पुरुषों व बच्चों को नए एवं पुराने कपड़े व बच्चों के खिलौने वितरण किए। इस वर्ष संस्था के पास 1500 से अधिक कपड़े एकत्रित हुए जो देवास के कई जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाएँ गए,संस्था द्वारा वहाँ उपस्थित बस्ती के लोगों को पोहे वितरण कर दिवाली की शुभकामनाए दी,संस्था वहाँ उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करती है।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …