भौरासा (अंंकित मालवीय)। ग्राम सँवरसी के कु.अमरसिंह नाथावत का आर्मी से सेवानिवृत्त होने पर जगह जगह स्वागत किया गया। इसी बीच मे ग्राम कुलाला में अमरसिंह नाथावत ने शहीद संदीप यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया।इसके बाद गांव के लोगो ने सेवा निवृत्त सैनिक नाथावत का साफ बांध कर हार एव हार पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव,कांतिलाल यादव,सेठ दौलतसिंह यादव,भाजपा किसान मोर्च मण्डल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्व जनपद सदस्य करनसिंह यादव,कमल यादव,सेठ नरबतसिंग यादव,मलखान यादव,बद्रीलाल यादव,उप सरपंच अर्जुन यादव,सचिव लालसिंग मालवीय,राहुल मालवीय,गोलू मालवीय आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Check Also
प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….
देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …