Breaking News

सिंधु भवन ट्रस्ट पर सिंधु डांडिया की धूम तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, दी आकर्षक प्रस्तुतियां

देवास। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भी परंपरानुसार सिंधी समाज द्वारा तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,जिसका शुभारंभ शुक्रवार रात को किया गया। मां चामुण्डा एवं तुलजा भवानी का पूजन-अर्चन कर शुभारंभ पूज्य सिंध पंचायत अध्यक्ष विष्णु तलरेजा एवं सिंधु युवा संगठन अध्यक्ष जीतू पमनानी,महिला मंडल अध्यक्ष रोमा आहुजा,पार्षद दिव्या आहूजा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष नितिन आहूजा एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात सिंधु डांडिया महोत्सव की रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,जिसमें बड़ी संख्या में महिला,बच्चे एवं समाजजन शामिल हुए। जानकारी देते हुए खूबचंद मनवानी ने बताया कि लोक संस्कृति की छटा को बिखेरते हुए सिंधी समाज ने रंगारंग गरबा महोत्सव एवं मां जगदंबे के नवरात्रि महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान माता के भजनों पर समाजजन झूम उठे। डांडिया महोत्सव में मुख्य अतिथि बतौर सामाजिक संगठन एवं मीडिया जगत के लोगों को आमंत्रित किया गया, जिनका पूज्य सिंध हिंदु पंचायत के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। आगामी कार्यक्रमों में शहर के राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम का लुत्फ लेंगे। कार्यक्रम में फलाहारी खिचड़ी एवं भोजन प्रसादी का वितरण भी किया गया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!