सौनकच्छ । आबकारी विभाग द्वारा 01.10.2022 को संयुक्त टीम के द्वारा मदिरा का अवैध रुप से निर्माण,संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें वृत्त सोनकच्छ के ग्राम ओड स्थित कंजर डेरे में कार्यवाही कि गई, जिसमें हाथ भट्टियां एवं मदिरा निर्माण की सामग्री बरामद हुई तथा जमीन में गड़े एवं बाहर रखे ड्रमों भारी मात्रा में महुआ लाहन बरामद हुआ,कार्यवाही में कुल 65 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 4300 कि.ग्रा.महुआ लाहन जप्त किया गया लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की 34 (1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 228000 रुपए है।
आज की कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई,प्रेम यादव,निधि शर्मा,डीपी.सिंह,उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव,विजय कुचेरिया आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया,राजाराम रैकवार,दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,गोविंद बड़ावदिया,दीपक टटवाडे,विकास गौतम,अरविंद जिनवाल,आशीष गुप्ता,नितिन सोनी,अशोक सेन, राजेश जोशी,संगीता यादव एवं नगर सैनिक आदि सम्मिलित थे।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …