Breaking News

अब न करे भूल, अब चयन करे सूरजमुखी का फूल, प्रत्याशी को मतदाताओं का मिल रहा भरपूर स्नेहशं


देवास। वर्तमान में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव में देवास में छ:महापौर प्रत्याशी मैदान में उतरे है और अपनी किस्मत आजमा रहे है। शिवा चौधरी पहलवान की पुत्रवधु एवं निर्दलीय महापौर प्रत्याशी मनीषा दीपक चौधरी को चुनाव प्रचार के दौरान शहर के मतदाताओं का भरपूर स्नेह देखने को मिल रहा है। श्रीमती चौधरी के साथ में चल रहे उनके समर्थक अब न करे भूल,अब चयन करे सूरजमुखी का फूल के नारों के साथ शहर के मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है और सूरजमुखी का फूल के लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांग रहे है। गोल्डन प्रतिज्ञा पत्र हाथ में लिए कार्यकर्ता शहर के हर वार्ड में घर-घर दस्तक दे रहे है। जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती चौधरी का कई जगहों पर पुष्पमाला व आरती कर स्वागत किया जा रहा है। निर्दलीय महापौर प्रत्याशी ने रविवार और सोमवार को प्रताप नगर,कालूखेड़ी,बिलावली,ब्राह्मणखेड़ा,आवास नगर, उत्तम नगर,स्वास्तिक नगर,गंगा निकेतन,मोती बंगला,शिव शक्ति ग्राउंड आदि अन्य जगहों पर जनसंपर्क किया। प्रत्याशी श्रीमती चौधरी को वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ उनके साथ जुड़े लोगों का भी भारी जनसमर्थन मिल रहा है। श्रीमती चौधरी का कहना है कि जनसम्पर्क के दौरान मेरे द्वारा किया गया एक-एक वादा पूरा करूंगी। जिस पर में अटल हूँ। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक,मातृशक्ति,स्थानीय जन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!