Breaking News

बामनिया हुए में प्राउड इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड से सम्मानित

शाजापुर । ऑल इंडिया एंटी करप्शन पार्लियामेंट कमेटी एवं महात्मा गांधी इंटरनेशनल वर्चुअल यूनिवर्सिटी के द्वारा 14 मई 2022 को शाजापुर मध्यप्रदेश में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए समाज को कबीर को मुख्य धारा से जोड़ने,भारत के महापुरुषों के बलिदान पर सामाजिक गतिविधियों को करना,रक्तदान महादान,गरीब मरीजो की मदद करना,कोरोना काल में लोगो की मदद,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर शिक्षित बने, संघर्ष करो, संघटित रहो,सामाजिक समरसता के कार्य करने के लिये अखिल भारतीय बलाई समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया को आज कांस्टिसुन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में *प्राउड इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड 2022* से नवाजा गया,कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रामदास अठावले केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार,निज सचिव मनीष शंकरराव गवाई सोसल जस्टिस नई दिल्ली,फ़िल्म अभिनेता,शाहबाज खान मुंबई,डॉ, उमेश जाधव सांसद,स्कयूडर्म लीडर तोलिका रानी इंडियन एयर फोर्स डिफेंस औफिसर,डॉ,,एडवोकेट डॉ,रमेश खेमू राठौड़ वरिष्ठ सोसोलाजिस्ट,कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री अविनाश धनंनजय सकुंडे थे । कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष से लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। बामनिया ने बताया कि यह सम्मान जो मिला है उसके सही हकदार तो हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं मेरे युवा साथीगण है जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्य मे मेरा पूर्ण सहयोग किया, ये अवॉर्ड में मेरी पूरी समाज के नाम करता हु,आप सभी के सहयोग से भविष्य में भी समाजहित में अनेकों कार्य करते रहेंगे, ताकि सामाजिक समरसता बनी रहे । मध्यप्रदेश शाजापुर के वरिष्ठ रामचंद्र चौहान,डॉ,मनोज पंचोली,गोरधनलाल यादव,अमृतलाल मालवीय,बाबूलाल बोड़ाना,रामचंद्र पारसनिया,नीरज गहलोत,विष्णु बड़े,नारायणसिंह मालवीय, प्रमोद डोंगलिया,राकेश सोलंकी,राजेश मालवीय,मनीष डांगी, अनिल सिंदल,अजय सिसोदिया,श्रीमती सोनू मालवीय,श्रीमती ममता गनावदीया,नागूलाल फुलेरा,भागीरथ सोलंकी,देवीसिंग मेवाड़ा,संतोष साँवले,लालसिंह मालवीय,अज्जू गहलोद, रामप्रसाद मेवाड़ा,गोकुल मंत्री,माखन मेवाड़ा,सुमनसिंह मंगरोलिया,संतोष मालवीय,प्रीतम मालवीय,बल्लू मालवीय,सुरेश बोड़ाना घनश्याम मालवीय,अरुण गोयल,अर्जुन यादव,यश पिंकू मालवीय,अर्पित परिहार,माखन परिहार,राजा मेवाड़ा,मोहित मालवीय,राजकुमार चौरसिया,दुर्गेश कटारिया,आनन्द किशोर, मनोहर मेवाड़ा,राकेश चावड़ा,अनेक ईस्टमित्रो ने हर्ष व्यक्त किया है । उक्त जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मालवीय ने दी।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!