टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। देव ठिकाना कालूखेड़ी में पडियार महाराज गजराजसिंह सेंधव एवं समस्त जात्रू गण द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया । साध्वी अखिलेश्वरी दीदी मां ने कहा कि भारत नारी का गर्भ मन्दिर है देवालय है भगवान श्रीकृष्ण का जन्म माता देवकी के गर्भ से हुआ श्रीराम का माता कोशल्या के,भगवान को भी जन्म लेने के लिए पृथ्वी पर आने के लिए भारत की नारी के गर्भ की आवश्यकता होती है इसलिए वे अपने गर्भ को आदर्श बनाए,पर विडम्बना यह है कि आज विधर्मी जो महामारी फैला रहे है लव जिहाद,यही जिहादी तत्व हमारी बेटियों के जीवन को समाप्त कर रहा है, बेटियों को संभालो,वह इस बीमारी से निकल कर आई है तो उससे स्वीकार करो,ऐसा नहीं की उसे आत्महत्या के लिए मजबुर करे,दीदी मा ने कहा तुम प्रेम विवाह करो पर अपने धर्म में करे,माता पिता की सहमति से करे,संस्कारो मर्यादाओं के अधीन रहकर करे,मेरी बेटियों, आधुनिकता की दौड़ में आधुनिक बनते रहो पर असंस्कारित नहीं,आधुनिकता की चकाचौंध से प्रभावित होकर सनातन संस्कृति व परम्परा से दूर होते जा रहे हो,बेटियों मा जीजा,शकुन्तला,पद्मिनी,पन्ना,मा अहिल्या,रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास पढ़ो,धर्म की रक्षा के लिए फिर महापुरुषों क्रांतिकारियों वीरांगनाओ की आवशयकता है,तुम जीजाबाई बनो,विद्यावती बनो,शकुन्तला बनो,जिससे शिवाजी,भगतसिंह, भरत का जन्म हो। कथा में कालूखेड़ी पडियार गजराजसिंह द्वारा भागवत व्यासपीठ व दीदी मा का स्वागत पुष्पामाला पहनाकर व पूजन किया गया। जहां आस पास के सैकड़ों ग्रामीणों नें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …