देवास । संपूर्ण म.प्र.मे 2 मई से 11मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन चल रहा है जिसके अंतर्गत परियोजना देवास शहरी मे भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, इसी के तहत 08.05.2022 शहरी अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र 02 नौशराबाद गांव वार्ड 06,आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.01 नौशराबाद कॉलोनी,आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.03 भोंसले कॉलोनी , आंगनवाडी केन्द्र क्र.02 सदाशिव नगर सिविल लाईन एवं आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.01 विजय नगर वार्ड 10 में ” लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का स्वागत किया गया एवं परियोजना स्तर पर विभिन्न गतिविधियों यथा,प्रश्न मंच,क्विज,रंगोली,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया तथा साहित्य,कला, खेलकुद आदि में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को उचित पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में “लाड़ली लक्ष्मी 2.0″योजना के शुभारंभ का विडियों कांफ्रेन्सिग के माध्यम से सीधे प्रसारण की उचित व्यवस्था कर उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं एवं उनके परिजन को सुनवाया गया । उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर उनका स्वागत किया गया । उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर परियोजना अधिकारी एमएल. अहिरवार पर्यवेक्षक श्रीमती सुषमा तायड़े,श्रीमती सीमा चौहान ,श्रीमती रूकैया काजी,श्रीमती कविता सोनगरा,श्रीमती पार्वती मालवीय एवं श्रीमती ज्योति गोयल तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …