देवास।एक लंबे अरसे पश्चात विगत रविवार 8 मई को महाराष्ट्र समाज देवास में अध्यक्ष और कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए। नाम वापसी की तारीख के पश्चात् दीपक कर्पे के पेनल की ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित कर ली गई अध्यक्ष पद हेतु क्रमशः तीन उम्मीदवार संजय बेलापुरकर, अरविंद क्षीरसागर और दीपक कर्पे चुनाव मैदान में होने से इस पद हेतु त्रिकोणीय मुकाबला रहा जिस हेतु मतदान की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी मिलिंद वैद्य एवम सह निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गेठेवाले द्वारा विधिवत समाज भवन में संपन्न कराई गई।
चुनाव में समाज के 197 सदस्यों ने मतदान किया जिसमे से एक मत निरस्त हुआ। शेष 196 मतों में से अध्यक्ष पद के लोकप्रिय उम्मीदवार दीपक कर्पे को अधिकतम 174 वोट, संजय बेलापुरकर को 12 और अरविंद क्षीरसागर को 10 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दीपक कर्पे एवम कार्यकारिणी पेनल के समस्त सदस्यों को विजयी तथा निर्वाचित घोषित कर प्रत्येक को उपस्थित समाजजन की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रेषित किये गए।
इसके पश्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक कर्पे ने कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित कर निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को कार्य/पद का आबंटन किया,जिसमें उदय टाकलकर (कार्याध्यक्ष),वृषाली आपटे(सचिव) डॉ.चंद्रशेखर दीवान (उपाध्यक्ष) निलिन्द म्हाडगूत(कोषाध्यक्ष),शिरीष खडीकर (सहसचिव),गिरीश कुलकर्णी (कार्य.सदस्य एवं सांस्कृतिक सचिव),देवश्री टाकलकर(महिला मंडल प्रमुख),अतुल मद्धव (कार्य.सदस्य एवं प्रवक्ता),मन्दार मुळे (कार्य.सदस्य एवं सायबर प्रसिद्धि/खेलकूद गतिविधि प्रभारी)अभय मुळे (कार्य.सदस्य एवं जनसंपर्क प्रभार),शुभदा बाकरे(कार्य.सदस्य एवं सहा.महिला मंडल प्रभारी) बनाया गया। प्रचंड बहुमत से विजय होने के बाद एक प्रेस साक्षात्कार में अध्यक्ष दीपक कर्पे ने बताया कि जिन अपेक्षाओं को लेकर समाज सदस्यों ने उन्हें एवम समस्त कार्यकारिणी को विजयी बनाया है ,उन पर हमारी नई टीम खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करेगी।
उपरोक्त जानकारी समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने प्रदान की।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …