Breaking News

जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं का किया सम्मान,मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना- 2.0 का किया शुभारंभ, लाड़ली ई-संवाद एप भी किया लॉन्च

देवास । देवास जिले में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का जिला स्‍तरीय आयोजन रामाश्रय होटल देवास में किया गया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं तथा मां तुझे सलाम योजना में वाघा बार्डर पर जाने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन को सुना गया। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन जिले में सभी ग्राम पंचायतो में भी किया गया। लाड़ली लक्ष्‍मी योजना से जिले की 90 हजार बालिकाएं लाभान्वित हो रही है। जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल,राजेश यादव,बहादूर मुकाती,दुर्गेश अग्रवाल,जुगनू गोस्‍वामी सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला,नगर निगम आयुक्‍त विशालसिंह चौहान,एसडीएम प्रदीप सोनी,महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। समस्त ग्राम पंचायतों में लाड़ली लक्ष्मी परिवार के सदस्य,सरपंच, अन्त्योदय समिति सदस्य,महिला मोर्चा सदस्य, महिला स्वसहायता सदस्य, शौर्यादल सदस्य उपस्थित थे। 
जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में विधायक देवास श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने कहा कि लाड़ली लक्ष्‍मी की जन्‍म से लेकर बड़े होने तक की जिम्‍मेदारी प्रदेश सरकार की है। प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना में कक्षा छटी में प्रवेश पर 2 हजार रुपए, कक्षा 9वी में प्रवेश पर 4 हजार रुपए तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6 हजार रुपए छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान की जाएगी। अंतिम भुगतान रूपये 01 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जायेगी। लाड़ली लक्ष्‍मी उत्‍सव के साथ ही आज मदर्स डे भी है। लाड़ली लक्ष्‍मीयां अपने माता-पिता का हमेशा सम्‍मान करें। जिन माताओं ने लाड़ली लक्ष्‍मीयों को जन्‍म दिया है, उन्‍हें शुभकामाएं।
विधायक देवास श्रीमती पवार ने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0 का शुभारंभ किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रदेश सरकार की एक महत्‍वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ प्रदेश के साथ देवास जिले की बेटियों का मिल रहा है। लाड़ली लक्ष्‍मी योजना बेटियों के आत्म-विश्वास को बढ़ाने, आर्थिक सशक्तीकरण,कौशल संवर्धन और उनके पोषण स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए बनाई गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली बेटियों से सतत् संवाद स्थापित किए जाने के लिए लाड़ली ई-सवांद एप का लोकार्पण भी किया। इस संवाद एप में सभी बेटियों को समग्र आई.डी.के माध्यम से शिक्षा पोर्टल से जोड़ा जाएगा,जिससे उनकी शैक्षणिक स्थिति की निरंतर ट्रैकिंग हो सकेगी। राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्‍मीयों की सफलता की कहानी की पु‍स्तिका तथा लाड़ली गीत का विमोचन किया गया।

लाड़ली लक्ष्मी योजना- 2.0

      लाड़ली लक्ष्मी योजना-2.0 में बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने के लिये अभिनव पहल की गई है। योजना में बेटियों का आत्म-विश्वास बढ़ाने, आर्थिक सशक्तीकरण, कौशल संवर्धन और उनके पोषण स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया है। इससे समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच में वृद्धि होगी। बालिकाओं की सर्वोत्तम देखभाल करने वाली ग्राम पंचायतों को “लाड़ली फ्रैंडली” ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा। लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के बाद स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में जिसकी अवधि न्यूनतम 2 वर्ष होगी, प्रवेश लेने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में दी जाएगी। उच्च शिक्षा में स्नातक डिग्री अध्ययन या व्यवसायिक डिप्लोमा के लिए शिक्षण शुल्क का वहन राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

प्रमोद डोंगलिया देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोनीत….

देवास । सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 नवंबर 2024 को जयप्रभा कक्ष …

error: Content is protected !!