क्षिप्रा । पूरे सप्ताह से सोशल मीडिया पर बधाई देने वालो का तांता लगा था हर किसी की वाल बधाई सन्देश से भरी पड़ी थी 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जन्मजयंती के अवसर पर सबसे पहले उनके प्रतिष्ठान पर बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया,उसके बाद शहीद समरसता मिशन के अंतर्गत राष्ट्रशक्ति स्थल बनाने के लिये धनैचा ने नगद 11000 की राशी और साथी रवि वाजपेई द्वारा 11000 रु का डिजिटल माध्यम से सहयोग किया गया,साथ ही कुछ मित्रगण ने मिलकर 11000 रु की राशी भेट की।
इस तरह से कुल 33000 रु का सहयोग मिशन के संयोजक जीतू झालरीया को दिया। सांवेर मे राष्ट्रशक्ति स्थल बन रहा है,यहा पर क्षिप्रा के शहीद भगवानलाल जी गुलिया एवं सिमरोड के शहीद गोपालसिंह जी जादोन की प्रतिमा लगेगी । निज प्रतिष्ठान पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा,जिनमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर ने भी पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर संजय धनैचा को बधाई दी। धनेचा मित्र मंडल ने बड़ी शालीनता के साथ जन्मदिन मनाया और आज के दौर में जो केक काटने का दौर चल रहा है उसमें हिन्दू संस्कृति के अनुसार एक भी केक नही काटा गया ।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …