महु । समता सेना मध्यप्रदेश के द्वारा भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बी.आर.अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती समारोह के पावन अवसर पर जितेन्द्र चौरसिया के द्वारा लिखित पुस्तक मूल नायक मूल निवासियों का संघर्ष का विमोचन होटल उपहार अम्बेडकर नगर महू में कर बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में सर्व प्रथम बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मूल नायक पुस्तक का विमोचन किया गया इस ऐतिहासिक अवसर व अम्बेडकर विशाल जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जीवनराज द्रविड़ साहब समता सेना संस्थापक,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.जितेंद्र राजाराम वर्मा ने की विशेष अतिथि डॉ हेमन्त हीरोले प्रदेश संयोजक भीम सेना मध्यप्रदेश,श्रीमती ज्योत्स्ना वर्मा भोपाल,श्रीमती मोनिका सोलंकी समाजसेवी, प्रदीप चौहान पूर्व प्रत्याशी बहुजन मुक्ति पार्टी महू,डॉ रामप्रसाद सोलंकी समाजसेवी इंदौर,विनोद पंवार,एड.नाथूराम बौद्घ उ.प्र.डॉ पी.डी.खेरदे इंदौर, रमेश भारती सतना आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया द्रविड़ ने बहुजन समाज की दिशा व दशा पर बात रखते हुए कहा कि हमें शिक्षा की ओर अग्रसर होने की जरूरत है 72 वर्षों की आजादी के बाद भी बहुजन समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी का सपना था कि शिक्षित बनो संगठित रहो व संघर्ष करो,देश में समता मूलक समाज की स्थापना हो जिसमें समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व व न्याय पर आधारित एक समाज का निर्माण हो सके।समता सेना मध्यप्रदेश के माध्यम से पूर्व में इंदौर कलेक्टर को मुख्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन देकर बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की जन्मभूमि के लिए 100 एकड़ जमीन की मांग की गई थी इस लक्ष्य को निरंतर जारी रखा जाएगा जब तक की भीम जन्मभूमि को 100 एकड़ जमीन सरकार मुहया नहीं करवाती।इस जमीन की मांग पर शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती पर राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि अम्बेडकर जन्मभूमि के लिए भूमि आवंटित की जाए जिससे की बाबा साहेब के भीम अनुयाइयों को अम्बेडकर नगर महू आने पर ठहरने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।इस विशाल अम्बेडकर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित मूल नायक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का संचालन मोहन राठौड़ प्रदेश प्रभारी समता सेना मध्यप्रदेश ने किया व जयंती समारोह में पधारे सभी सम्माननीय अतिथियों व कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों लोगों का आभार व्यक्त मनोहर राठौर अम्बेडकर नगर महू ने किया।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …