देवास। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता पंडित रितेश त्रिपाठी,गुरुचरण सिंह सलूजा,रोशन रायकवार, प्रदीप चौधरी,शिवनारायण सिंह हाड़ा,रमेश सांवलिया,दीपेश कानूनगो,इम्तियाज अहमद सिद्दीकी ने सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि नर्मदा हाटपिपलिया माइक्रो सिंचाई परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 7 फरवरी 2019 को पंडित रितेश त्रिपाठी के निवेदन पर परियोजना एवं प्रस्तावित डीपीआर बनाने के लिए विभागीय मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल को पत्र लिखा था। जिसकी डीपीआर बन कर भी तैयार हो गई थी,परंतु उक्त योजना को सरकार बदलने के बाद तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। उसके बाद लगातार मांगे करते रहने व देवास से भोपाल पदयात्रा करने पर योजना को प्रशासकीय स्वीकृति हो गई। किन्तु यह योजना सिंचाई हेतु जल उपलब्ध होगा अभी यह पेजल हेतु लगातार मांग एवं आंदोलन करने की आवश्यकता है,योजना में सोनकच्छ विधानसभा के 65 गांव को जोड़ा जाए,वर्षों से स्वीकृत नवीन केंद्रीय विद्यालय देवास शहर के आसपास शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाए, पिछले 17 वर्षों से प्रदेश में भाजपा सरकार है और पिछले 30 वर्षों से देवास में भाजपा विधायक उनके द्वारा कौन से जन कार्य या जन हितेषी कार्य किया गया यह भाजपा के जनप्रतिनिधियों स्पष्ट करें। देवास के विकास में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का भी योगदान है चाहे प्रकाशचंद्र सेठी हो,चंद्रप्रभा शेखर हो,सज्जन सिंह वर्मा हो,देवास का संपूर्ण विकास जनता के हित के कार्य इन ही कांग्रेस जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो देवास की जनता के द्वारा निर्वाचित किए गए उन्होंने क्या किया इस पर अनेक प्रश्न खड़े किए । इस अवसर पर शनि मंदिर समिति के नाथूसिंह, हिम्मतसिंह,मोहन सिंह,दीपेश हरोड़े, राजेश कुमावत,आदि उपस्थित थे।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …