Breaking News

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व बाबू जगजीवनराम जी की 105 वी जयंती मनाई गई।

देवास । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) के निर्देश अनुसार देवास शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा नूतन नगर बाबा साहब डॉ आंबेडकर उद्यान मे मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा साहब डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों ने बाबुजी जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण कर केंडल प्रज्वलित कर जयंती मनाई गई। अतिथियों द्वारा बाबुजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष नंदकिशोर पोरवाल ने कहा कि बाबूजी का जन्म बिहार के सासाराम जिले के गांव चादवा में 5अप्रैल 1905 को अत्यंत गरीब अनुसूचित जाति परिवार में हुआ था उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लगातार सासाराम से लोकसभा सांसद बने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए अनुसूचित जाति जनजाति के लिए संघर्ष किया और अपनी कार्य कुशलता से देश के उपप्रधानमंत्री बने। इस अवसर पर अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार ने बाबुजी जगजीवनराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबूजी केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए कृषि के क्षेत्र में अधिक उत्पादन के लिए कई नई नई तकनीक विकास करवाया और रेल मंत्री रहे श्रम मंत्री रहते हो ना मजदूरों की मजदूरी फिक्स करवाएरहे ओर रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने अपनी कूटनीति से भारत को विजय दिलाई
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष शेषन कल्याणे,जयप्रकाश मालवीय,उपाध्यक्ष बाबूलाल मालवीय,बाबूलाल पड़ोदे,बाबूलाल लाइनमैन,शंकरलाल,प्रदीपसिंह बनाफर,प्रहलादसिंह रैकवार, सचिन बोडाना,किशनलाल कलेशरिया,बाबूलाल शिंदे कार्यक्रम का संचालन सेशन कल्याण ने किया एवं आभार जयप्रकाश मालवीय ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बाबा साहब अमर रहे बाबू जी अमर रहे नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!