देवास । आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 04.04.2022 को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में वृत्त देवास ब मे मुखबिर सूचना पर ग्राम सुतारखेड़ा में मनीष चौधरी पिता मुकुट चौधरी के रिहायसी मकान के पास में बने गोडाउन में भरे भूसे की विधिवत तलाशी लेने पर गत्ते की 08 पेटियां देशी मदिरा प्लेन कुल 400 पाव (72 बल्क लीटर )बरामद हुईं जो अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखी गई थी,जो मध्यप्रदेश आबकारी अधिनयम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया, जप्त सामाग्री का बाजार मूल्य 22800 रूपये है, आरोपी को गिरफतार किया गया है जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक डीपी सिंह,प्रेम यादव मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार,आरक्षक नितिन सोनी, आशीष, सैनिक केदार चौधरी एवं संजय शर्मा सम्मिलित थे।
Check Also
आबकारी विभाग ने देवास,बागली और सोनकच्छ में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर 08 प्रकरण दर्ज किये
देवास। देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं …