Breaking News

मोहम्मद रफ़ी स्पेशल सिंगिंग कार्यक्रम किया गीतांजलि ग्रुप नेटट

देवास। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए *गीतांजलि* सिंगिंग ग्रुप में प्रत्येक माह कराओके ट्रैक्स पर आधारित सिंगिंग कार्यक्रम किये जाते हैं । इसी कड़ी में अपने 24 वें कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रुप द्वारा “महान पार्श्व गायक स्व. मोहम्मद रफ़ी” के सदा बाहर एवम दर्दीले गीतों पर आधारित सिंगिंग कार्यक्रम 03 अप्रेल को होटल खेड़ापति इंटरनेशनल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दिलीप तिलक,उदय टाकलकर,रोहित टाकलकर,डॉ.कृतिका टाकलकर, मंदार मुले,अभय मुले,जितेंद्र शुक्ला,शर्मिला शुक्ला,दीपक कर्पे,चरणजीतसिंह अरोरा,श्वेता आठवले,डॉ.अतुल बिड़वाई, दीपक देशपांडे,वेदप्रकाश चौरसिया,स्नेहमन्जरी भागवत,रेणुका राठौर,विप्लव उपाध्याय,कमलजीत सिंह,डॉ.जुगलकिशोर राठौर,विनोद चौहान,अजय करमरकर,सुलोचना बेलापुरकर, राजेश कुमार दुबे,नवीन सोनी,रीनु खनुजा,अभिजित पुण्डलिक,अरविंदर खनुजा देवास सहित इंदौर,उज्जैन के लगभग 28 गायक- गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक गीतों की सुरिलि प्रस्तुति प्रदान की।
ग्रुप के सिंगर सदस्य कमलजीतसिंह खनुजा को उनके द्वारा गाये गए गीत “तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे…..” की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए “बेस्ट ऑफ रफ़ी की ट्रॉफी” ग्रुप के संवरक्षक चरंजीत अरोरा एवम ग्रुप संचालक उदय टाकलकर द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेघना टाकलकर, पल्लवी मुले, अक्षित शुक्ला,नम्रता पुण्डलिक,विथिका मुले,अंतरा आठवले, संदीप झोकरकर, झोकरकर,राजेंद्र पटेल, तरूष पुण्डलिक, दअतुल्या राठौर सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने कार्यक्रम में गीतों का आनंद लिया।
कार्यक्रम संचालन उदय टाकालकर एवम मंदार मुले ने किया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!