Breaking News

मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने रैली निकाली,कलेक्ट्रेट में दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

देवास । कांग्रेसजनों ने बढ़ती महंगाई को लेकर शहर में आंदोलन किया, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक सह प्रभारी सीपी मित्तल,विधायक सज्जनसिंह वर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने अपने हाथ में महंगाई के स्लोगन लिखे हुए बोर्ड ले रखे थे,वही महंगाई डायन खाए जात को लेकर भूत पिशाच की वेशभूषा में बने युवाओं ने नृत्य करते हुए महंगाई के खिलाफ अपनी बात रखी साथ ही कांग्रेसजनों ने महंगाई मुक्त भारत बनाने को लेकर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया । जवाहर चौक से प्रारंभ हुई रैली में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा हाथ में लिए हुए थे खुले वाहन पर कांग्रेस नेता सवार थे। विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि पहले महंगाई कमरतोड़ हुआ करती थी लेकिन अब कमरतोड़ नहीं जानलेवा हो चुकी है। सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेसजनों को आदेश दिया है कि महंगाई मुक्त अभियान को लेकर सड़कों पर उतरे एवं नरेंद्र मोदी और शिवराजसिंह जो लोगों पर अन्याय कर रहे हैं उसके खिलाफ डटकर मुकाबला करे,आज दवाइयों से लेकर खाद की कीमतें,पेट्रोल,डीजल, गैस की कीमतें सभी बढ़ती चली जा रही है महंगाई को नियंत्रण करने में केंद्र की सरकार पूरी तरह से असफल हुई है । हम यह लड़ाई देवास से दिल्ली तक ले जाएंगे हम ने जंग का ऐलान कर दिया है और यह लड़ाई हम पीछे से नहीं सामने से लड़ेंगे ओर लोगों को न्याय दिलाएंगे। इसी के साथ विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कों पर राष्ट्रीय नेतृत्व को उतरना पड़ रहा है मध्यप्रदेश में किसान की कमर तोड़ दी गई है नौजवानों को हिंदू-मुस्लिम का धीमा जहर दिया जा रहा है महंगाई चरम पर है महंगाई को नियंत्रण में करने को लेकर ना तो नरेंद्र मोदी के पास कोई कार्यक्रम है ना शिवराजसिंह चौहान के हमें भारत मुक्त अभियान की आवाज को जन-जन तक पहुंचाना होगा। इसी के साथ सह प्रभारी सीपी मित्तल ने भी अपनी बात रखते हुए बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम कांग्रेसजन लोगों के हक में लड़ाई लड़ते रहेंगे। सभा का संचालन शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने किया एवं आभार जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ने माना।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!