Breaking News

अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन जयपुर मे आयोजित, आठ राज्य के सामाजिक लोग एवं बलाई महासभा के पदाधिकारीगण हुए मौजूद

भोपाल । अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान राजस्थान की प्रसिद्ध जगह बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कबीर साहेब,गरीब साहेब एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गीत गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । राष्ट्रीय महाधिवेशन मे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली नारी शक्तियों का सम्मान किया गया,कोविड महामारी से परिवार के मुखिया की मृत्यु पर विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई । राजनीति मे भागीदारी विजन 2023 के विषय को लेकर चर्चाये हुई,सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक विकास मानसिक और सांस्कृतिक उद्देश्य पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जयपुर की राजकुमारी एवं सांसद दीया कुमारी साहिबा रही,कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती सौम्या गुर्जर महापौर ग्रेटर जयपुर,श्रीमती मुनेश गुर्जर महापौर हेरिटेज जयपुर व सांसद रामचरण बोहरा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बलाई महासभा के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर साहब के द्वारा की गई । पर्वतारोही आशा मालवीय का साफा पहनाकर एवं तलवार भेंट कर के सम्मानित किया एव विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया गया। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए अखिल भारतीय बलाई महासभा मध्यप्रदेश के ऊर्जावान नेतृत्व करत प्रदेश अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर बलाई रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया,साथ ही अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खींची मल्हारगढ़ मंदसौर,समाजसेवी कमल चौहान उज्जैन एवं अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश महासचिव यशवंत मालवीय को भी बलाई रत्न राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय महाधिवेशन में दिल्ली, राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश,हरियाणा एवं पंजाब से प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी टीम व बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश गहलोत के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया है एवं आभार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र खड़िया के द्वारा माना गया । कार्यक्रम समाप्ति से पहले राष्ट्रीय गान गाया गया

इनकी हुई नियुक्तियां

अखिल भारतीय बलाई महासभा के द्वारा राजेंद्र राधाकिशन मालवीय को स्टेट चेयरमैन सलाहकार बोर्ड,निर्मला रोकड़े को स्टेट वाइस चेयरमैन सलाहकार बोर्ड,पुष्पा चौहान को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव,जीवनराज द्रविड़ प्रदेश प्रवक्ता एवं अर्चना नीलकंठ को खंडवा का महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मराज प्रधान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमएल परमार,प्रदेश प्रभारी दीनदयाल सावनेर,राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यनारायण मालवीय,युवा राष्ट्रीय दिलीपसिंह बामणिया,प्रदेशाध्यक्ष अनिल सिंदल,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मालवीय समाजसेवी प्रेमसिंह चौहान, समाजसेवी फुलसिंह चौहान,माहिला महासभा प्रदेशाध्यक्ष सीमा चौहान,कार्यकारी महिला महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका मालवीय, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबाला मालवीय,प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू मालवीय,प्रदेश महासचिव रश्मि पाण्डेकर,सुनीता मालवीय,भोपाल जिला अध्यक्ष विनय मालवीय,हरदा जिला अध्यक्ष राजेश हिरवे,सीहोर जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्रसिंह परिहार,रतलाम जिलाध्यक्ष कालूराम परमार,उज्जैन शहर अध्यक्ष अजय सिसोदिया,खाचरोद नागदा तहसील अध्यक्ष मुकेश परमार,घनश्याम मालवीय आदि पदाधिकारी गण एवं समाजजन मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय महाधिवेशन में सम्मिलित हुए ।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!