देवास । चैत्री नवरात्रि में माता टेकरी पर पूजन के पश्चात उत्सर्जित गार्बेज अनुपयोगी फूलों को एकत्रित किया जाकर निगम प्रशासन की गाड़ी से प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजा जा रहा है जहां पर फूलों को सुखा कर प्रोसेस किया जाकर सुगंधित दिए फूल बत्ती अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार माता टेकरी पर जगह-जगह रखी डस्टबिन को समय-समय पर तुरंत खाली किया जाकर कचरा भी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है,पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आयुक्त विशालसिंह चौहान ने माता टेकरी के चारों और जो रास्ते हैं तथा टेकरी के ऊपर आसपास सभी जगहों पर पीने के ठंडे पानी के लिए बड़े-बड़े मटके रखे गए हैं जिसमें शुद्ध जल पीने का दर्शनार्थियों को प्राप्त हो रहा है,वही कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा भक्तों के आवाजाही दर्शन हेतु प्रसाद वितरण को लेकर पुलिस प्रशासन को लेकर भीषण गर्मी को देखते हुए सभी समुचित व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। इस हेतु मॉनिटरिंग करने हेतु संबंधित ड्यूटीरत अधिकारियों को कहा साथ ही आयुक्त विशालसिंह चौहान एसडीएम प्रदीप सोनी के द्वारा प्रकाश व्यवस्था पीने के पानी की तथा 24 घंटे साफ सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण भी रात्रिकालीन को किया गया,इसी प्रकार आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग निगम की टीम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को देखते हुए शहर में भी सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने हेतु कहा साथ ही स्वीपिंग मशीन के द्वारा प्रमुख सड़कों व्यवसाय क्षेत्रों मैं सफाई की जा रही है साथ ही डिवाइडर की सफाई के बाद रंग रोगन भी किया जा रहा है देवास शहर में की गई ग्रीनरी में प्रतिदिन पौधों को पानी भी दिया जा रहा है। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने फायर अधिकारी जितेंद्रसिंह सिसोदिया को फायर मोटरसाइकिल बाइक भी 24 घंटे कंप्लीट तैयार रहने एवं मानिटरिंग करने को कहा।
Check Also
एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …