Breaking News

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलेक्टर आयुक्त ने टेकरी पंहुच की आरती, व्यवस्थाओं का लिया जायजा,ठंडे पानी के लिए रखे मटके हटाकर अतिक्रमण हटाया

देवास। नवरात्रि में माता टेकरी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनार्थ आगमन होने लगा। रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे। श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो सके और उन्हें परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है।
शनिवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने टेकरी पर पूजन-अर्चन किया एवं व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए। टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए एसडीएम प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन में आसपास का अतिक्रमण हटवाया गया। इससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में आसानी हुई। पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था करवाई जा रही है। टेकरी पर दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध शीतल जल उपलब्ध हो सके, इसके लिए टेकरी पर आने वाले हर रास्ते पर मटके रखे गए हैं। मटकों को नियमित रूप से भरा जा रहा है। भीषण गर्मी में इन मटकों का शीतल जल श्रद्धालुओं को तृप्त कर रहा है। टेकरी के सभी रास्तों पर लाइट की सुचारू व्यवस्था की गई है। सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की 24 घंटे मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया है। साथ ही कंट्रोल रूम पर राउंड ओ क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। टेकरी पर दर्शन के लिए महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। टेकरी पर एहतियात के तौर पर आग बुझाने के लिए 5 फायर बाइक भी रखी गई है। ये बाइक आसानी से आग बुझाने वाले रास्ते पर पहुंच सकती है। नवरात्रि में माता टेकरी पर प्रतिदिन भजनों के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा आरती की जा रही है। आयुक्त श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे मॉनीटरिंग के लिए निर्देश दिए हैं।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता…..

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम …

error: Content is protected !!