Breaking News

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ स्कूलों में भी दी जा रही है उचित पोषण की जानकारी


देवास । जिले में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के निर्देशन में किया जा रहा है 30 मार्च से 1 अप्रैल तक एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों व स्कूलों में छात्र-छात्राओं एवं गर्भवती धात्री माताओं को एनीमिया से मुक्त रखने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एम एल अहिरवार पर्यवेक्षक कविता सोनगरा एवं पार्वती मालवीय द्वारा हिमालय एकेडमी में स्कूली छात्र छात्राओं को एनीमिया से बचाव हेतु पोष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी गई, रोजाना के भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियां फल आदि के नियमित सेवन हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमालय एकेडमी की प्राचार्य हर्षला जोशी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रह।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!