सोनकच्छ । युवा बलाई समाज समिति सोनकच्छ द्वारा बैठक आगामी कार्यक्रम को लेकर समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजनो के द्वारा बाबासाहेब डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर किया गया । बैठक में वरिष्ठ,युवा समाजजनों की सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 24 अप्रैल 2022 रविवार को होने वाला युवक- युवती परिचय सम्मेलन,प्रतिभा सम्मान समारोह व समाज का प्रांतीय अधिवेशन एवं पखवाड़े के रुप मे आंबेडकर जयंती का भव्य कार्यक्रम करने को सफल बनाने हेतु समिति विस्तार एवं उपसमित गठित की। जिसमें मंच व्यवस्था प्रहलादसिंह बिजोनिया व पुरणलाल सोलंकी,चल समारोह व्यवस्था प्रहलादसिंह राठौड़ व हुकुमसिंह,महेश सोलंकी,स्वल्पाहार व्यवस्था डा.आत्माराम सेंधालकर व बाबूलाल लाइनमैन,रामप्रसाद झाला,जल व्यवस्था भंवरलाल मालवीय सरपंच व शंकरलाल मालवीय,अनुशासन समिति प्रमुख राधेश्याम मालवीय,गंगाराम परमार,बलदेवसिंह, विधि सलाहकार एड.राजेश चौहान,आदि उपसमिति निर्माण कर कार्यभार सौपा गया। जिसमे मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष अमरीश बिजोनिया,संयोजक प्रकाश नागदिया,उपाध्यक्ष दीपक सेंधालकर,कोषाध्यक्ष समंदरसिंह ठेकेदार,सचिव पप्पूलाल पंवार ,सहसचिव अजबसिंह मालवीय,महामंत्री अखिलेश मालवीय व महेन्द्र सिसोदिया,महासचिव कमलेश मालवीय व अनिल देलमिया,मिडिया प्रभारी सागर सिंदल व सह मिडिया प्रभारी दुर्गेश मदावतिया,सहित कई कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किए गए ।
बैठक में सर्वसम्मति से पखवाड़े के रुप में आंबेडकर जयंती मनाई जाएंगी और शौभायात्रा सुबह 10 बजे बसस्टैंड से प्रारंभ होकर मंडी प्रांगण में आमसभा का रूप लेगी । युवक युवती परिचय पंजीयन हेतु 700/ निर्धारित किया गया और स्वल्पाहार व्यवस्था की जाएंगी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप बद्रीलाल गवलिया,हरिसिंह मालवीय जगदिशपुर,सचिन सिंदल,बिक्रम बामनिया,राजेन्द्र चौहान बरोली,राधेश्यम कोदापुरा,सुनिल खोयरा,राकेश एनाबाद,विशाल सिंडल,लाखन खुटखेडा,लाडसिंह रलायती,सुरेंद्र अरनिया,योगेश भूतियाखुर्द,महेन्द्र सिसोदिया,अर्जुन देहरी,देवीलाल सुराखेड़ा, जितेन्द्र सीसनोरिया,चिंटू सिसोदिया,दीपक बाबई,संतोष अघेरा, संदीप मालवीय,कमलेश मालवीय,अभिषेक सकलेचा,सचिन चौहान,रोहित मालवीय,सुभम मालवीय,गौरीशंकर मालवीय, कमलसिंह चौहान,अमरसिंह,धर्मेन्द्र मालवीय,अर्जुन मालवीय, राजकुमार मालवीय,सतीश मालवीय,राहुल मालवीय,विक्रम सिंह,रायसिंह देहरी सहित कई युवा,वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे ।बैठक का संचालन समिती संयोजक प्रकाश नागदिया ने किया व अंत में आभार उपाध्यक्ष दीपक सेंधालकर ने माना ।
Check Also
देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए
देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …