Breaking News

पोषण पखवाड़ा, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित

देवास । महिला एवं बाल विकास विभाग देवास द्वारा पोषण पखवाड़ा-2022, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के संबंध में मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज मंगलवार को खेड़ापति इंटरनेशनल होटल देवास में किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल सहित पत्रकारगण उपस्थित थे। मीडिया कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल एवं विशेषज्ञों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पोषण पखवाड़ा-2022, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना,लाड़ली लक्ष्मी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा पत्रकारगणों किए गए प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यशाला में सनफॉर्मा कंपनी द्वारा शहर की 36 आंगनवाड़ियों को गोद लेकर 590 कुर्सियां प्रदान की गई।

कार्यशाला में जनसाहस द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई, जिसमें बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की पहल के बारे बताया कि मानसिक स्वास्थ्य और उनसे जुड़ी समस्याओं पर शिक्षित करना। मानसिक स्वास्थ्य और हिंसा संबंधित तथ्य और मिथकों की पहचान करने में समाज को समर्थ बनाना। हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य के कारणों का समाधान। मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर मदद के स्त्रोतों, इलाज काउंसलिंग के बारे में समाज को जागरूक करना। समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लक्षणों की पहचान करने के बारे में बताया।

About Rajesh Malviya

Reporter since last 25 years..

Check Also

देवास पुलिस सायबर सेल द्वारा आम जनता के गुमे हुए मोबाईल खोजे गए

देवास। जिले में गुम हुए मोबाईलों की शिकायत प्राप्त होने से पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय,भापुसे …

error: Content is protected !!